अमेठी। थाना शिवरतनगंज के अन्तर्गत अहोरवा भवानी चौराहे पर अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर चार लोगों की हत्या कर दी गई। मृतक सुनील एक सरकारी अध्यापक था, जो ब्लॉक सिंहपुर के ही प्राथमिक विद्यालय पन्होना में तैनात था। वह अपने परिवार के साथ अहरोवा भवानी चौराहे पर किराए पर रहता था। पूरे परिवार कि हत्या कि खबर सुनकर पुलिस प्रसाशनिक अफसर व कई थानो की पुलिस बल फोरेंसिक, सर्विलांस और डॉग स्कवायड टीमें मामले कि जाँच कर रही हैँ। पुलिस के अनुसार रंजिश में हत्या की गयी है। अध्यापक का परिवार रायबरेली के सुदामापुर का रहने वाला था। डीजीपी प्रशांत कुमार पूरे मामले कि मॉनिटरिंग कर रहे हैँ। ऐसी घटनाएं न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं बल्कि यह भी दर्शाती हैं की सरकार का “भय युक्त यूपी” का नारा भी खोखला है।
Related Articles
तेरा तुझको अर्पण क्या लगे मेरा
February 28, 2025
कीरत सागर में विसर्जन से पूर्व पूजन अर्चन करते भक्तगण।
September 16, 2024
Electricity officials and employees demonstrated by shouting slogans against privatization
November 30, 2024
पास दो बाईकों की हुई आमने सामने भिड़ंत में चार लोग घायल
November 2, 2024