
जगदीशपुर, अमेठी। तहसील मुख्यालय मुसाफिरखाना में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के व्यापारियों ने मंगलवार को एसडीएम पंकज कुमार व सीओ अतुल कुमार सिंह से मुलाकात की जहां व्यापारियो ने आगामी त्योहार जैसे महाशिवरात्रि , रमजान, होली की तैयारी को लेकर चर्चा की साथ ही नगर के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जहां प्रदेश मंत्री।समीर कुरेशी ने सड़क सुरक्षा खाध सुरक्षा अतिक्रमण आदि प्रमुख समस्याए गिनाई। उन्होंने ने कहा कि जगदीशपुर व मुसाफिरखाना में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है। अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है।साफ सफाई का अभाव है एसडीएम सीओ सभी समस्याओ के समाधान का अश्वासन दिया।इस समय नो हेलमेट नो फ्यूल का पम्पलेट देकर जागरूक अभियान को बढ़ावा दिया।हाजी मोहम्मद नसीम, इस्तेखार भाई,इकराम सेठ, विजय सिंह, अजमल खान आदि लोग रहे मौजूद।
संवाददाता सुनील कुमार