
संवाददाता अर्जुन शर्मा
अयोध्या। रुदौली तहसील अंतर्गत बाबा बाजार चौराहे पर संचालित शिक्षण संस्थान आवासीय रामसेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज प्रांगण से दिनांक 27 नवंबर 2024 को 65 यूपी बीएन. एनसीसी बटालियन अयोध्या के कमांडिंग अधिकारी कर्नल एम.के.सिंह के दिशा निर्देशन में एनसीसी दिवस के अवसर पर उक्त शिक्षण संस्था के एनसीसी छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता / नशा मुक्ति अभियान के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से पैदल रूट मार्च निकल गया इस पैदल यात्रा के माध्यम से ग्रामीण जनों/ नागरिकों को नशा सेवन से दूर रहने तथा साफ सफाई रखें जाने के लिए चौराहे और बाजारों में रुक – रुक कर लोगों को जागरूक किया गया , उक्त नशा मुक्ति तथा स्वच्छता अभियान जागरूकता पदयात्रा का शुभारंभ विद्यालय के उप प्रधानाचार्य एल.बी. यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। 12/65 यूपी एनसीसी कंपनी रामसेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र- छात्राओं द्वारा निकाली गई उक्त पदयात्रा बाजार चौराहा सहित आसपास के गांवों में निकली गई।साथ ही आम जनमानस को नशा मुक्ति के बारे जागरूक किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राजेश सिंह ने बच्चों के माध्यम से लोगों को नशा से दूर रहने के साथ-साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया गया और सभी लोगों से आग्रह करते हुए अपील किया है कि नशा से दूर रहेंगे तो आप और आपके परिवार का संपूर्ण जीवन निरोगी एवं सुखमय व्यतीत होगा वही उक्त संस्था की प्रधानाचार्या डॉ. अमिता सिंह ने स्वच्छता के बारे में बच्चों को बताया गया इस अवसर पर परीक्षा प्रमुख विकास यादव, शुभम मिश्रा, निजाम, बड़े बाबू जगदीश प्रसाद आदि मौजूद रहे।