Trending

एक बार फिर भूमाफियाओं का आतंक सिर चढ़कर बोलने लगा है।

चित्रकूट ब्रेकिंग: एक बार फिर भूमाफियाओं का आतंक सिर चढ़कर बोलने लगा है।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के तबादले के बाद भूमाफियाओं ने राहत की सांस ली है और शहर से लेकर गांव तक अवैध भूमि खरीदफरोख्त का बड़ा धंधा खड़ा कर लिया है।

शहर की बात की जाए तो नवीन बस डिपो के ठीक बगल में तो रानीपुर भट्ट में शिव मंदिर के पीछे और संत थॉमस स्कूल के आसपास जमकर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है, इन सभी प्लॉटिंग पर विकास प्राधिकरण से ना ही नक्शा पास किया गया है न ही किसी अन्य मानकों को पूरा किया गया है साथ ही अहम है कि भूमि को कृषि योग्य दर्शाकर आवासीय में बेचा जा रहा है और हाईवे से 160 फिट के दायरे में होने के बावजूद सड़क से दूर दर्शाकर कम स्टांप ड्यूटी लगाकर सरकारी राजस्व की बड़ी चोरी की जा रही है, फिलहाल जिम्मेदार हाथ में हाथ रखे बैठे है और ज़िले में ऐसे बड़े लुटेरे खुलेआम लूट मचाएं हुए है।

जल्द अन्य अवैध प्लॉटिंग करने वालो को किया जाएगा बेनकाब

Under the proposal, a museum dedicated to the history of Times Square would be built on the 15th through 17th floors, and the 18th floor would contain a new observatory. Breeding is known to be strongly influenced by day length, temperature, and precipitation. Ruby Walji said she and others would send money to help when they could, and teachers and social workers would often cover extra costs for Qyzra, but even that was crushing for a family with so many needs.

Related Articles

Back to top button