संदीप तिवारी संवाददाता जनहित जागरण देवरिया।
एम्बुलेंस की ठोकर से पालटेक्निक कर रहे छात्र की मौत। बघौचघाट बाजार के अमरपुर टोले का रहने वाला विकेश यादव (18) पुत्र शेषनाथ मंगलवार को भोर में टहलने निकला था। तभी मदीना बाजार के समीप सामने से आ रही 108 नम्बर की एम्बुलेंस ने उसे ठोकर मार दिया।
ठोकर लगते ही विकेश यादव सड़क पर गिर गया और तड़पने लगा। एम्बुलेंस वालों ने उसे उठाकर इलाज के लिए सीएचसी पथरदेवा पहुँचाया जहां से अस्पताल वालों ने मामला गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था । विकेश यादव की हालत में सुधार न होता देख जिला अस्पताल ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अभी परिजन गोरखपुर ले ही जा रहे थे कि रास्ते में विकेश यादव ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पाते ही गांव में कोहराम मच गया। बताते चलें कि युवक हरियाणा में पालीटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था।
छुट्टी पर घर आया था। युवक छः बहनों का इकलौता भाई था। वहीं मौत की सूचना पा कर युवक की माँ प्रभावती देवी का रो रो कर बुरा हाल है । वहीं युवक के पिता काफी सदमे में है। वहीं परिजनों ने बताया कि जब वे सीएचसी पथरदेवा पहुंचे तो विकेश यादव तड़प रहा था। जबकि कोई भी अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं था और जिस एम्बुलेंस से ठोकर लगी थी वो एम्बुलेंस भी गायब थी।
जब पूछा गया कि डॉक्टर को जल्दी बुलाओ तो डॉक्टर की जगह ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट ने कहा कि डॉक्टर को आने में थोड़ा समय लगेगा इसी बात पर नाराज होकर फार्मासिस्ट को पिट ही पीटना शुरू कर दिया। जिससे नाराज अस्पताल के स्वाथ्य कर्मचारियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
वही परिजनों ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दिया गया है कार्यवाही के लिए जिस एम्बुलेंस से ठोकर लगी है।