रूदौली, अयोध्या। पांचवी बार हुआ चुनाव फिर मिली सफलता, जनता का दिल जीतने में कामयाब रहे। बिचाला सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव आखिर आज साकुशल सम्पन्न हुआ। रूदौली तहसील क्षेत्र के बिचाला ग्रामसभा में कोटदार का चुनाव सोमवार को सकुशल सम्पन्य हो गया इसके पहले भी चार बार रखा गया चुनाव लेकिन किसी कारणों से संपन्न नही हो सका था। मतगणना में सुनील कुमार को 450 व आत्मा राम को 327 मत प्राप्त हुए।सुनील रावत 127 वोटों से विजयी हुए मतगणना के दौरान जय चंद्र वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी विकास रावत कोतवाल रूदौली संजय मौर्य व शुजागंज चौकी इंचार्ज शंकर लाल कानून गो अनिल यादव व हल्का लेखपाल प्रतीक सिंह मौजूद रहे।(आदित्य कुमार वैश्य की रिपोर्ट)