Trending

तथ्यहीन बयान देते हैं अखिलेश यादव: सूर्य प्रताप शाही

प्रदेश सरकार के मंत्री बोले सपा सरकार में दंगाइयों का होता था सम्मान

जनहित जागरण मंडल ब्यूरो चीफ राम ध्यान कुशवाहा


बहराइच जिले के दौरे पर आए प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री ने सपा मुखिया पर हमला बोला है। उन्होंने जाति देखकर मुआवजा देने के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री को घेरा है।
प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जिले के दौरे पर आए। शहर के लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला में जिले के प्रभारी मंत्री का गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। पत्रकारों के प्रेस वार्ता में मंत्री से सवाल हुआ कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जाति देखकर मुआवजा देने का आरोप सरकार पर लगाया है। जिस पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तथ्यहीन बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि वह दंगाइयों का साथ देते हैं।

मुजफ्फरनगर के दंगाइयों को मुख्यमंत्री कार्यालय में बुलाकर सम्मान करना और खाना खिलाना उनका काम है। भाजपा सरकार बिना भेदभाव के काम करती है। उन्होंने कहा कि अखिलेश के इन्हीं कारनामों से जनता ने उन्हें प्रदेश की गद्दी से हटा दिया। आगे भी जनता ही जवाब देगी। इसके बाद वह महसी में बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण करने चले गए। इस दौरान डीएम मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button