Trending

तेज बारिश और बाढ़ की परवाह किए बिना, दूल्हे राजा निकल पड़े अपनी बारात लेकर ।

तेज बारिश Heavy rain और बाढ़ Flood की परवाह किए बना दूल्हे राजा Groom निकल पड़े अपनी बारात लेकर ।

एक तरफ जहां शादियों ही शादियों Weading का सीजन season चल रहा है वही बाढ़ flood ने तमाम रास्ते roads ध्वस्त कर दिए हैं जिससे लोगों को आवागवन transportation मे परेशानियों troubles का सामना करना पड़ रहा है।

बलरामपुर 12 जुलाई। जहां एक तरफ शादी विवाह का जोरदार सीजन चल रहा है लोगों को आसपास के जिले में जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बताते चले की तुलसीपुर से डुमरियागंज सीधे नहीं जाया जा सकता है एक तरफ जहां तुलसीपुर से गौरा रोड बंद है जल भराव के कारण आवागमन बंद है जिसके कारण दूसरे रास्तों से होकर चार पहिया वाहन को जाना पड़ रहा है बलरामपुर से ललिया मार्ग बंद है वही तुलसीपुर से बढ़नी से आगे डुमरियागंज का रास्ता भी बंद है।

जहां बाढ़ के कारण कई जगहों पर काटन हो गया है या जल भराव की स्थिति है कहीं – कहीं तो बाढ़ में लोग नाव पर जाकर शादी करने को मजबूर हैं।

जबकि प्रशासन अपनी पूरी कोशिश रास्ता बनाने में लगा रही है। फिर भी इसका असर देखा जा सकता है इसी कारण लोग 30 35 किलोमीटर रास्ता बदलकर अपने गंतव्य पर पहुंचकर विवाह का शुभ कार्य कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button