दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा शनिवार को पर्यावरण व जलवायु संरक्षण के उद्देश्य से, बी डी चौधरी, अपर निदेशक, संस्थान के निर्देशन में, संस्थान के अधिकारियों/कार्मिकों के सहयोग से विभिन्न प्रकार के लम्बे समय तक जीवित रहने वाली प्रजाति के वृक्षों के 51 पौधों का रोपड़ किया गया।
अपर निदेशक संस्थान बी डी चौधरी द्वारा पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षण विषय पर समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि स्वस्थ पर्यावरण व जलवायु के अभाव में मानव जीवन अद्यतन प्राकृतिक आपदाओं की स्थितियों से ग्रसित होने का मूल कारण यही है कि हम लोग भ्रमवश भौतिकता को महत्व देते हुए, सुन्दर पत्थरों द्वारा निर्मित भवन तो खड़ा कर देते हैं, परन्तु यह भूल जाते हैं कि इन भवनों की तुलना में, ईश्वर द्वारा प्रदत्त जो हमारा शरीर और उसी शरीर में विद्यमान मस्तिष्क की प्रबलता और शक्ति दोनों की कितनी प्रासंगिक आवश्यकता है? जब स्वस्थ तन होगा तो निश्चित रूप से मन-मस्तिष्क भी स्वस्थ होने के साथ, विकासशील व रचनात्मक कार्यों में, परिश्रम व बौद्धिकता के साथ सहयोग करेगा, जिससे हम सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र में प्रगति की ओर अग्रसर होंगे। इसके लिए जरूरी है अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाय।पौधा रोपण कार्यक्रम का प्रबंधन डा० एस के सिंह, सहायक निदेशक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सहयोग व सहभागिता की दृष्टि से संस्थान के डॉ एस के गुप्ता, डा० शिववचन सिंह, प्रतिमेश तिवारी, संजय कुमार, विमल कुमार, राज श्रीवास्तव, उपेन्द्र दूबे, अनुज दूबे इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।