जगदीशपुर, अमेठी। दीपावली के शुभ अवसर पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार को राम चरित मानस का अखण्ड पाठ प्रारंभ बुधवार को पुर्णाहुति दी गई।बृहस्पतिवार को संध्या भजन आरती व दीप उत्सव कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।दीप उत्सव के मौके पर दक्षिण मुखी हनुमान को टेन्ट लाईट की झालरों, ट्यूब लाईटो व दीपो को खुबसूरती के साथ सजाया गया। जिसमें एक भव्य नजारा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के महन्त अश्विनी महाराज जी के द्वारा देखने को मिली। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी ने रावण को पराजित कर श्री लंका पर विजय प्राप्त किया। उसके बाद श्री राम चन्द्र जी,लक्ष्मण जी, सीता माता,हनुमान जी के साथ अयोध्या पहुंचे। उसके बाद अयोध्या पहुंचने पर दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाई गई। अयोध्या के आगमन पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर कोठी पालपुर जगदीशपुर में श्री राम चन्द्र जी के भक्तों ने 21000 हजार दीप प्रज्ज्वलित। बीच-बीच में स्वास्तिक,ओम,जय श्री सीताराम कलश का रुप दिया गया।दीप प्रज्ज्वलित,कर खुशियां मनाई गई। इस अवसर मुसाफिरखाना एस आई शिव बक्स सिंह, जगदीशपुर से कोतवाल धीरेन्द्र कुमार यादव और राम लीला समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह उर्फ पी0 के0 सिंह ने पहली दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री राम चन्द्र जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसमें दुर्गेश वैश्य,शशि कांत श्री वास्तव,रिन्कू तिवारी, बाबा बलराम दास, शुशील तिवारी, मनोज तिवारी,शिवा नन्द पाण्डेय और महिलाये, बड़े बूढ़े और बच्चे के साथ हजारों की तादाद में श्रद्धालु रहे मौजूद।
जनहित जागरण संवाददाता सुनील कुमार
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीप उत्सव