Trending

नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत बड़ी धनराशि दुग्ध समितियों को प्राप्त

नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत 621 गठित दुग्ध समितियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 02 करोड़ 23 लाख 56 हजार रूपये की धनराशि अंतरित की गयी

मिशन द्वारा प्रदेश में दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि की जायेगी-धरमपाल सिंह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने आज यहां पीसीडीएफ स्थित कार्यालय में नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत 621 गठित दुग्ध समितियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 02 करोड़ 23 लाख 56 हजार रूपये की धनराशि अंतरित की गयी। प्रत्येक समिति हेतु 36 हजार रूपये की व्यवस्था की गयी है। प्रदेश के समस्त विकासखण्डों को दुग्ध समितियों से आच्छादित किये जाने के क्रम में नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना अंतर्गत प्रदेश के दुग्ध समितियों से अनाच्छादित 621 ग्रामों में दुग्ध समितियों का गठन किया गया है।श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार द्वारा दुग्ध विकास के क्षेत्र में आगामी 05 वर्षों में एक हजार करोड़ की लागत से प्रदेश को नन्द बाबा दुग्ध मिशन के द्वारा दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाये रखने के लिए गांवों में दुग्ध सहकारी समितियों द्वारा दुग्ध उत्पादकों को उनके दूध का उचित मूल्य का बिक्रय की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के अनवरत विकास को सुनिश्चित करने, कृषकों को उनके दूध का लाभकारी मूल्य दिलवाने एवं कृषि आधारित ढांचा सुदृढ़ करने में दुग्ध विकास विभाग निरन्तर प्रयासरत है। दुग्ध व्यवसाय ही एकमात्र ऐसा व्यवसाय है जो किसानों एवं पशुपालकों के लिए अतिरिक्त आय का लाभप्रद साधन है। दुग्ध विकास मंत्री द्वारा दुग्ध उत्पादकों से आह्वान किया गया कि समितियों के माध्यम से दुग्ध व्यवसाय को अपनाया जाए, इससे वे अपनी आय को आसानी से दोगुना कर सकते हैं।कार्यक्रम में प्रमुख सचिव दुग्ध विकास श्री रविन्द्र ने कहा कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन दुधारू पशुओं के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। वर्तमान में दुग्ध उत्पादन में उ0प्र0 प्रथम स्थान पर है किन्तु दुग्ध उत्पादन में और अधिक वृद्धि करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दुग्ध विकास विभाग द्वारा दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया जायेगा।कार्यक्रम में श्री राकेश कुमार मिश्रा दुग्ध आयुक्त, श्री आनन्द कुमार प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ, श्री राम सहाय यादव विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग तथा करूणेश कुमार सिंह विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग तथा नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत गठित समितियों के सचिव भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button