नवरात्रि के पहले दिन ग्राम सभा उतेलवा में धूमधाम से स्थापित की गई मां दुर्गा की मूर्ति

कमरौली, अमेठी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमित श्रीवास्तव ने हमारे संवाददाता को बताया कि
दुर्गा पूजा एक धार्मिक त्योहार है। यह हिंदुओं के मुख्य त्योहारों में से एक है यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है इस त्यौहार पर देवी दुर्गा कि पूरे 9 दिनों तक पूजा की जाती है दसवे दिन देवी दुर्गा ने बैल महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी वह दिन दशहरा कहलाता है पूजा के अंतिम दिन मूर्तियों का विसर्जन बड़े धूमधाम से जुलूस निकालकर मनाया जाता है दुर्गा पूजा अनीति अत्याचार तथा बुरी शक्तियों के नाश के प्रतीक स्वरूप मनाया जाता है। इसमें शामिल सभी कार्यकर्ता जैसे विश्राम धीमान, समर बहादुर साहू, पवन धीमान, अखिलेश, रविंद्र गुप्ता, शुभम धीमान, दीपक धीमान, लोकाई सतनाम धीमान सभी लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता सुरेश कुमार साहू

Related Articles

Back to top button