महोबा ब्यूरो हेमन्त गोस्वामी
महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा थाना श्रीनगर एवम अजनर का औचक निरीक्षण किया गया, प्रचलित अभिलेखों, साइबर व महिला हेल्प डेस्क, CCTNS/IGRS पोर्टल इत्यादि की विस्तृत समीक्षा कर दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा पलाश बंसल, द्वारा थाना श्रीनगर व थाना अजनर का औचक निरीक्षण किया गया, इस दौरान सर्वप्रथम थाना कार्यालय में सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुये जनरल डायरी के साथ-साथ सीसीटीएनएस पोर्टल पर अपराधियों से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण डाटा का अंकन कर उसको अद्यावधिक किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही GRS पोर्टल की समीक्षा की गयी है।
जिसमें लम्बित प्रकरणों के समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण रुप से निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रकरणों की समीक्षा कर पीडित से फीडबैक लेने व उसकी समस्या के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना श्रीनगर/अजनर के औचक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों यथा त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर न0 04 व 08, भूमि विवाद रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, फ्लाईशीट इत्यादि का अवलोकन किया गया जिसमें विभिन्न कमियां पाये जाने पर कड़ी आपत्ति प्रकट की गयी जिसके क्रम में पायी गयी कमियों के जल्द पूर्ति किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।
इस दौरान साफ-सफाई के स्तर का भी निरीक्षण करते हुये परिसर में साफ-सफाई को और बेहतर किये जाने एवं थाना परिसर में खड़े हुये माल मुकदमाती वाहनों को बेहतर ढंग से रखे जाने व सम्बन्धित मुकदमा संख्या को वाहन में स्पष्ट रुप से अंकित किये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अरविन्द सिंह गौर-पीआरओ पुलिस अधीक्षक/प्रभारी मीडिया सेल, शिवपाल सिंह-प्रभारी निरीक्षक थाना श्रीनगर, प्रवीण सिंह-थानाध्यक्ष थाना अजनर सहित थाना श्रीनगर/अजनर में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।