सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परसेंट में गुरुवार को सीपीआईएम (माकपा) कार्यकताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।
वही कार्यकताओं ने बताया कि एक अध्यापक “जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय घोरावल के खिलाफ निष्पक्ष जांच व कानूनी कार्यवाही के लिए सीपीआईएम (माकपा) के जिला मंत्री का. नन्दलाल आर्य ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल के साथ एडीएम न्यायिक को जिला अधिकारी के नाम दिया ज्ञापन।
वही प्रतिनिधि मंडल में नन्दलाल आर्य जिला मंत्री ने बताया कि
सभी अपराधियों के खिलाफ एफआईआर कराकर कठोर कार्यवाही का किया मांग।जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय थाना व तहसील घोरावल में स्थित है जिसमें अभयानंद पुत्र किरन कक्षा 8 बी का छात्र है।
पीड़ित छात्रा के परिवार के लोगों ने पहले तत्काल प्राइवेट हॉस्पिटल कलवारी में ले जाकर दवा इलाज कराया तब जाकर जान बची राहत होने पर थाना और उप जिलाधिकारी महोदय घोरावल को घटना की लिखित सूचना दिया परंतु आज तक दोषी अध्यापक और अभिषेक छात्र के खिलाफ कोई किसी प्रकार की थाना इलाका और तहसील प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं हुई ।
इस दौरान
प्रतिनिधि मंडल में का. नन्दलाल आर्य जिला मंत्री सीपीआईएम ( माकपा ) का. प्रेमनाथ व का. पुरुषोत्तम जिला मंत्री परिषद सदस्य, का. महेंद्र सिंह जिला कमेटी सदस्य सीपीआईएम व डाक्टर शिवप्रसाद मौजूद रहे ।