अमेठी। लोकतांकत्रिक परंपराओं की रक्षा करने के लिए तथा शांति और भाईचारे की भावना को बढ़ाने में इसकी विशिष्ट भूमिका होती है। इसी कड़ी में जनपद अमेठी के विकास खण्ड अन्तर्गत जाफरगंज में स्थित बनियान ट्री स्कूल में Youth Journalism: Be A Young Journalist नामक मुहिम चलाई गई जिसमें जनहित जागरण और यथार्थ दर्शन ने एक साथ इसे आगे बढ़ाया है। बताते चले आपको की इसका उद्देश यह की कुशल और विकासशील युवा पीढ़ी को पत्रकारिता के क्षेत्र की जानकारी मुहैया कराई जाए और जो योग्य युवा हैं उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए। इस सेमिनार के इंटरव्यू लिए शशि कांत को चुना गया जिसमे उन्होंने पत्रकारिता के स्कोप, डिजिटल मीडिया , रिपोर्टिंग और जनसंचार पर चर्चा की। जिसमे उन्होंने बताया की पत्रकरिता वास्तव में रोचक और चुनौतीपूर्ण मिशन है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की क्रांति लोगो को सूचनाओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील बना दिया है। इस चर्चा में शोभा वर्मा से बातचीत में उन्होंने बच्चो के कई सवालों के भी उत्तर दिए। इस मौके पर विद्यालय की हेड मास्टर श्रीमती कुसुम मिश्र, मनोज श्रीवास्तव, शाइरा बेगम, कृष्ण कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।