बहराइच राजस्व कार्यो व राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा तथा गांधी जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि सभी उप जिलाधिकारी राजस्व कार्यो के साथ-साथ विशेषकर राजस्व वादों के निस्तारण की साप्ताहिक समीक्षा करें। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि 05 वर्ष से अधिक अवधि के लम्बित सभी राजस्व वादों का 15 अक्टूबर 2024 तक शत प्रतिशत निस्तारण कराया जाय। डीएम ने कहा कि 15 अक्टूबर 2024 के बाद राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा में 05 वर्ष से अधिक अवधि के राजस्व वाद लम्बित पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
डीएम ने गांधी जयन्ती 02 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देेश दिये गये कि गत वर्षो के गांधी जयन्ती के कार्यक्रमों के अनुसार अभी से तैयारी शुरू कर दे। इस सम्बंध में शासन से शासनादेश प्राप्त होने पर अवगत कराया जायेगा। उन्होनें कहा कि 02 अक्टूबर 2024 तक संचालित हो रहे विशेष सफाई अभियान में सभी विभाग अपने कार्यालयों, परिसरों इत्यादि का व्यापक साफ-सफाई कराते रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, महसी अखिलेश कुमार सिंह, नानपारा अश्वनी कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल व पूजा चौधरी, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, ईओ बहराइच प्रमिता सिंह, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।