जातिवादी मानसिकता के चलते सचिव नहीं कर रहे आपूर्ति की गई सामग्री की धनराशि का भुगतान : फर्म संचालक
महोबा ब्यूरो
महोबा जनपद में ग्राम सचिव की मनमानी के चलते सामग्री आपूर्तिकर्ता फर्म का भुगतान न कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जहां फर्म संचालक ने जिला पंचायत राज अधिकारी, महोबा को प्रार्थना पत्र देकर तिंदौली बसौरा व मामना के ग्राम सचिव द्वारा भुगतान न किए जाने को लेकर अगंभीर आरोप लगाए हैं।
डीपीआआरओ को सौंपे प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने बताया कि छतरपुर रोड श्याम पैलेस के सामने स्थित पीड़ित की फर्म मेसर्स लालचंद इंटरप्राइजेज एवं हार्डवेयर द्वारा मानकों के अनुरूप बीते वर्षों से लगातार ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यों हेतु पाइप, पेंट, हार्डवेयर व अन्य सामग्री की आपूर्ति की जा रही है। लेकिन वर्तमान में तिंदौली बसौरा व मामना के ग्राम सचिव केपी वर्मा ने जातिवादी मानसिकता के चलते प्रार्थी की फर्म के द्वारा सप्लाई की गई सामग्री के सापेक्ष भुगतान रोक रखा है। इसके विपरीत मिलीभगत व भ्रष्टाचार करके अपनी चहेती धरातल पर अस्तित्वहीन काल्पनिक फर्म मां पीतम्बरा एंटरप्राइजेज के नाम पर बीते 15 अगस्त 2024 के दिन लाखों रुपए के फर्जी भुगतान कर दिए हैं। प्रार्थी की फर्म का अबतक का बसौरा गांव का 3 लाख 81 हज़ार रुपए का भुगतान बकाया है। अक्तूबर 2023 से तिदौली गांव में सामग्री आपूर्ति का 1 लाख 60 हजार रुपए का भुगतान मिलना शेष है। मामना गांव में सामग्री का भुगतान वर्ष 2021- 2022 का 3 लाख 33 हजार रुपए मिलना शेष है। ग्राम सचिव अपनी दूषित मानसिकता व मनमानी के चलते बेवजह प्रार्थी की फर्म का भुगतान रोककर बेवजह परेशान करने में लगे हुए हैं। फ़िलहाल पीड़ित फर्म संचालक ने तीनों गांवों तिंदौली बसौरा व मामना में अबतक के बकाया भुगतान हेतु गुहार लगाई है।