बहराइच के सुजौली में बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए पुलिस और पत्रकार, लगभग 50 से अधिक पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
जनपद के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में बाढ़ क्षेत्र में भ्रमण कर पीड़ितों का हाल जानने पुलिस और पत्रकारों की टीम पहुची। जहाँ जंगल में नेपाल सीमा से सटा गुलरिया गांव में लगभग 50 से अधिक बाढ़ पीड़ितों को थानाध्यक्ष सुजौली हरीश सिंह ने पुलिस व पत्रकारों तथा समाजसेवियों के साथ मिलकर बाढ़ राहत समग्री वितरण किया है। लोगों को लइया, केला, और बिस्कुट वितरण किया गया बाढ़ पीड़ितों ने राहत सामग्री पाकर खुशी जाहिर कि और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। लोगों ने बाढ़ से बचने को लेकर बांध व घाघरा नदी की सफाई कराने की मांग रखी है जिसपर थानाध्यक्ष ने उनकी मांग को शासन व प्रशासन तक पहुचाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पत्रकार रामध्यान कुशवाहा, उवेश रहमान, समाजसेवी संतोष मौर्य, कांस्टेबल अकरम अंसारी, दिनेश आदि मौजूद रहे।