लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में नए छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का शानदार आयोजन हुआ। कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह के संरक्षण में और सामाजिक विज्ञान संकाय की संकायाधक्ष प्रो. चंदना डे के मार्गदर्शन में राजनीति शास्त्र विभाग और भूगोल विभाग के नवांगतुक छात्र छात्राओं के स्वागत हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरूवात मां स्वरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया गया। प्रो.चन्दना डे जी के द्वारा नवागंतुक छात्र छात्राओं को आशीर्वचन दिया गया और छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।इतिहास विभाग की प्रभारी डॉक्टर पूनम चौधरी जी ने छात्र छात्राओं को पढ़ लिखकर देश ही नहीं विदेश में भी विश्व विद्यालय का नाम रोशन करने की बात कहीं गई। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा कई प्रकार के खेल कूद जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे नवागंतुको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।राजनीति शास्त्र विभाग से जीशान अली को मिस्टर फ्रेशर और साक्षी मिश्र को मिस फ्रेशर चुना गया। साथ ही भूगोल विभाग के (एमए) से सूरज रहे मिस्टर फ्रेशर और इकरा मिस फ्रेशर रही वहीं बीए से अमित मिस्टर फ्रेशर और अंजलि मिस फ्रेशर रही।
Related Articles
अमेरिका का असली चेहरा हुआ उजागर
July 1, 2024
बाढ़ पीड़ित परिवारों को सीएम योगी ने दी बड़ी राहत।
July 8, 2024
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया ग्राम बनकसीया में बना नाला
August 16, 2024