संवाददाता करमैनी: संतकबीर नगर जनपद के विकासखंड मेहदावल में चर्चित ग्राम पंचायत बनकसीया में नवनिर्मित नाला बरसात का एक भी सीजन नहीं झेल सका यह नाला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश के नारे को बुलंद कर रहा है, ग्रामीणों ने बताया कि अभी बरसात से पूर्व इस नाले का निर्माण किया गया था जिसको लोकल बालू से ही जोड़ दिया गया इस नाते पहले ही बरसात में भर भरा कर गिर गया नाला