यौम-ए-आशूरा पर बाबा बाजार में गूंजी या हुसैन-या हुसैन की सदाएं, हिंदू समाज से लोग भी हुए शामिल

बाबा बाजार, अयोध्या। बाबा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बहापुर जैसी कई गांव में बड़े पैमाने पर बहुत ही हर्ष उल्लास से मनाया गया मोहर्रम का त्यौहार ग्राम पंचायत भवानीपुर के ग्राम बहापुर में तीन दिनों से बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाया जा रहा था मोहर्रम का त्योहार जिसमें हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहते थे कहां जाता है कि इस दिन पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों के साथ उन्हें 3 दिन का भूखा प्यासा कर्बला में शहीद कर दिया गया था इन शहीदों मे इमामे हुसैन के सबसे छोटे बेटे अली असगर भी शामिल थे जिनकी उम्र मात्र 6 माह की थी ग्राम बहांपुर की जनता व जनार्दन ने मोहर्रम का त्योहार काफी खुशी-खुशी मनाया मोहम्मद मुकद्दर अली ने कहा कि हमारे ग्राम सभा में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई एक साथ-साथ रहते हैं मोहम्मद हबीब ने कहा भवानीपुर की जनता जनार्दन बहुत खुश है और अब की साल बहुत बढ़िया से मोहर्रम का त्यौहार मनाया गया। जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई का भाईचारा देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button