राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ कर असली मालिकों को ज़मीन से बेदख़ल करने की जारी है कोसिश

राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ कर असली मालिकों को ज़मीन से बेदख़ल करने की जारी है कोसिश

जनहित जागरण आगरा

आगरा। सिकंदरा क्षेत्र में क्रॉस रॉड मॉल के सामने बेसकीमती ज़मीन पर भूमाफियों की नज़र पड़ गई है।भूमाफियों द्वारा उक्त ज़मीन के तहसील अभिलेखों में भूमाफिया अवधेश कुमार द्वारा छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने परिवारजनों अजय कुमार एवं अन्य बारह बैनामे कर दिए गए।

जबकि जिस बैनामे के आधार पर पावर ऑफ़ आर्टनी अवधेश कुमार ने करायी उस बैनामे के ख़िलाफ़ सब रजिस्टार सदर प्रथम नीतू गोला जी द्वारा दिनांक 14/07/2022 को शाहगंज थाने में अपराध संख्या 368/22 मूल अभिलेखों में छेड़छाड़ की धाराओ में सुशील गोयल के ख़िलाफ़ मुक़दमा पंजीकृत कराया गया था।

उक्त मुकदमे में शाहगंज पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय में उक्त बैनामे को फर्जी पाते हुए सुशील गोयल के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया गया।जब प्रशासन ने अपनी जाँच रिपोर्ट में सुशील गोयल के बैनामे को फर्जी पा माननीय न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया तो उसके द्वारा की गई उक्त ज़मीन की पॉवर ओफ़ अटॉर्नी एवं उस आधार पर किए 12 बैनामे भी निराधार है।


उसके उपरांत भी भूमाफिया अवधेश कुमार व अजय कुमार व 12 अन्य साथियों द्वारा प्रशासन को गुमराह कर ज़मीन के मूल मालिकों के ख़िलाफ़ मुक़दमा पंजीकृत करा उनकों ज़मीन से बेक़दख़ल करने की कोसिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button