वक्फ अमेंडमेंड बिल पर अपनी राय देने की तारीख दो दिन के लिए बढ़ाई गई, यानि अब 15 सिंतबर तक राय दे सकते हैं

“Waqf Amendment Bill” सरकार ने वक्फ कानून में बदलाव के लिए लिए 8 अगस्त 2024 को लोकसभा में बिल पेश किया गया। लेकिन इस पर कई मुस्लिम नेताओं और विपक्षी सांसदों ने अपना विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि यह विधेयक मुसलमानों से बात किए बगैर पेश किया गया है। इसके पास होने से वक्फ बोर्ड को नुकसान पहुंच सकता है। जिसके बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेज दिया गया। जिस पर समिति ने इस विधेयक पर आम लोगों, गैर-सरकारी संगठनों और विशेषज्ञों से भी सुझाव मांगा है। वक्फ संशोधन बिल पर अपनी राय देने की 13 सितम्बर को आखिरी तारीख थी लेकिन अब इसमें दो दिन का इजाफा किया गया है। इससे पहले मेल के जरिए राय भेजने की आखिरी तारीख 13 सितम्बर थी। लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है। जिस पर 15 की रात 12 बजे तक अपनी राय दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button