सूरत गुजरात कपड़ा मार्केट में पार्सल वजन सीमा के पालन को लेकर मजदूर यूनियन की फोस्टा एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ हुई बैठक

“65 किलोग्राम की वजन सीमा का सख्ती से पालन करवाने की मांग”

सूरत के रिंग रोड पर स्थित फोस्टा कार्यालय में बुधवार को सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केट ट्रांसपोर्ट मजदूर यूनियन फोस्टा तथा सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के बीच पार्सल के अधिकतम वजन के नियम के पालन को लेकर बैठक हुई। बैठक में मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने अत्यधिक वजन पार्सल के समस्या के संबंध में अपनी बात रखी और पूर्व में सर्व सहमति से निर्धारित हुई 65 किलोग्राम की वजन सीमा का शक्ति से पालन करवाने की मांग की। मजदूर यूनियन के प्रवक्ता शान खान ने बताया कि तीनों पक्षों के बीच बहुत ही स्वस्थ, सार्थक और सकारात्मक चर्चा हुई है। आशा है कि शीघ्र मामले पर बड़ा निर्णय लिया जाएगा। मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा व महासचिव देव प्रकाश पांडे ने बताया कि अगले सप्ताह में फिर से तीनों घटकों के पदाधिकारियों के बीच एक बैठक होगी। फोस्टा तथा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने इस मामले का सुखद अंत करने का आश्वासन दिया है। इस बैठक में मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हकीम, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देसले, समेत देव प्रकाश पांडे, शान खान, दीप चौधरी, अरुण पाटोदिया, दीपचंद पांडे, पवन पांडे, मनोज पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
सूरत से संजय मिश्रा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button