
तुलसीपुर (बलरामपुर)। तहसील मुख्यालय तुलसीपुर के हनुमानगढ़ी चौराहे पर कसौधन युवा समिति द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कैलाश नाथ शुक्ला एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने सभी को गुलाल लगाकर और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में अतिथियों का समिति के अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन ने स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि होली प्रेम और सौहार्द का पर्व है, जिसमें हम एक-दूसरे की गलतफहमियों को भुलाकर आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं।
वहीं, प्रवीण सिंह विक्की ने कहा कि होली हमें एक-दूसरे के सुख-दुःख में साथ खड़े रहने और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने की प्रेरणा देती है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन ने सभी अतिथियों और नगरवासियों का आभार व्यक्त किया और समाज में सौहार्द एवं एकता बनाए रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में कसौधन समाज एवं नगर के विभिन्न संगठनों के प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें राधेश्याम कसौधन, विष्णुदेव गुप्ता, विजय गुप्ता, राजीव गोयल, बंटी गोयल, चरन स्वरूप शर्मा, अवन आर्य, संतोष कुमार (राजू गुप्ता), दिलीप गुप्ता,श्याम सुंदर कसौधन, श्याम बिहारी अग्रहरि, ओम प्रकाश चौरसिया, अभय देव आर्य, कमल देव आर्य, नीरज गुप्ता, अनूप गुप्ता, अवधेश कसौधन, संदीप कसौधन, अखिलेश आर्य, शोभित कसौधन, आलोक कसौधन, जय ओम कसौधन और अमित कसौधन मौजूद रहे।