जगदीशपुर, अमेठी। हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लाक के पास स्थित डाक बंगला से भारत माता की जय के नारों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो कि चौराहा गुलाबगंज, पुलिस बूथ, शुकुलबाजार मोड़ होते हुए राम लीला मैदान में पहुंच कर सम्पन्न हुई। इस तिरंगा यात्रा में क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी, रामहेत वैश्य, सोनू यज्ञसैनी, बिहारी लाल गुप्ता व तमाम क्षेत्रवासी शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त नज़र आया।