जगदीशपुर, अमेठी। विकास खण्ड के अंतर्गत शुकुल बाज़ार रोड स्थित ऑल इंडिया सोशल एक्टिविटीज़ एण्ड एन्टी-करप्शन ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश कार्यालय पर हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत एक बैठक का आयोजन श्री अदनान चौधरी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें जनपद अमेठी के विभिन्न क्षेत्रों से सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अदनान चौधरी ने सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के बारे में क्षेत्रवासियों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर अयाज़ अहमद , अफसर अली, अनीस खान, अब्दुल शाहिद व क्षेत्र के अन्य जागरूक लोग उपस्थित रहे।