अग्नि सुरक्षा दिवस पर अग्निशमन एवं आपात सेवाएं अमेठी द्वारा आमजनमानस को किया गया जागरूक

अमेठी। 14 अप्रैल 2025 से मनाये जा रहे अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिवस पर अग्निशमन एवं आपात सेवाएं अमेठी द्वारा आमजनमानस को जागरूक किया गया। महानिदेशक उ०प्र० अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय, लखनऊ महोदय के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में एवं सीएफओ श्री तबारक हुसैन के नेतृत्व में 14 अप्रैल 2025 से 20 अप्रैल 2025 तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने के क्रम में आज दिनांक 16 अप्रैल को अग्निशमन तथा आपात सेवा केन्द्र अमेठी द्वारा रानी सुषमा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, नारायण हॉस्पिटल मुंशीगंज, केया हॉस्पिटल गौरीगंज, मेकवेल हॉस्पिटल गौरीगंज में अग्नि सुरक्षा जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान चलाया गया । गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित वर्ष 2025 की थीम ” एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें ” के आधार पर जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान में श्री शिवदरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी अमेठी ने अपनी पूरी टीम के साथ विद्यालय परिसर तथा हास्पिटल में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्टाफ एवं कार्मिकों को जागरुक करते हुए आग लगने के सम्भावित कारकों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंग्यूशरों को चलाने के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए आग बुझाने के अनेक तरीकों सहित इवैक्वेशन ड्रिल कराकर स्टाफ को आग लगने की स्थिति में भवन से सुरक्षित मार्ग द्वारा बाहर निकलने का अभ्यास भी कराया गया । अग्निशमन केंद्र अमेठी के फायर बुलेट की सहायता से शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्टाफ एवं कर्मचारियों को आग बुझाने का भी अभ्यास कराया गया। जागरूकता/प्रशिक्षण के दौरान अग्निशमन अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रकार के तरीके बताए गए।

जनहित जागरण जिला संवाददाता अफसर अली

Related Articles

Back to top button