बिना लाइसेंस की चल रही आटा मिल में करीब 72 हजार 800 रुपये का माल किया गया सीज।
के.जी.सिंह ब्यूरो चीफ चित्रकूटधाम मंडल
महोबाl सहायक आयुक्त खाद्य जय प्रकाश तिवारी के नेतृत्व मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र एवं आर0एल0 कुशवाहा की टीम ने झलकारी बाई नगर कबरई मे प्रचलित आटा मिल पर छापामार कार्यवाही की गयी।
बहुत दिनो से सूचना मिल रही थी कि यह आटा मिल बिना लाइसेंस की चल रही है। तथा इसके द्वारा किए गये उत्पाद विभिन्न नामो से बाजार मे बिक रहें है l
उक्त आटा मिल से 2 नमूना संग्रहण किया गया तथा 5 किग्रा0 आटा के पैकेट मे लगभग 70 बोरी जिसका मूल्य 9 हजार 800 रूपया एवं 25 किग्रा0 आटा के पैकेट लगभग 90 बोरी जिसका मूल्य 63 हजार रूपया कुल लगभग 72 हजार 800 का माल सीज किया गया एवं फैक्ट्री का परिचालन तब तक के लिए स्थगित कर दिया जब तक वैध लाइसेंस न ले ले।
इसके अलावा उसे सुधार सूचना भी जारी किया गया।