संवाददाता संतकबीर नगर: भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान चलाने की तैयारी कर ली है इस परिपेक्ष में प्रदेश कार्यालय से लेकर जनपद के हर कार्यालय पर बैठक कर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसके लिए उत्तर प्रदेश के हर जनपद में भारतीय जनता पार्टी ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए संयोजक और सहसंयोजकों की नियुक्ति की है
इस संबंध में आज संत कबीर नगर भाजपा कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी अजय सिंह गौतम मौजूद रहे बैठक में हर मंडल अध्यक्षों को अपने-अपने बूथ पर बैठक कर बूथ अध्यक्षों के साथ हर बूथ पर 14 और 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने की व्यवस्था करने के लिए कहा
13 से 15 अगस्त तक जिले में लगे महापुरुषों की मूर्तियों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांव और शहीदों के गांव में जाकर स्वच्छता अभियान चलाने के लिए जिम्मेदारी तय की गई उसके पश्चात पार्टी निर्देश के अनुसार प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया जिसमें हर घर तिरंगा अभियान के बारे में पत्रकारों को अवगत कराया गया प्रेस वार्ता को भाजपा जिला अध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया