संवाददाता बसन्त लाल अवस्थी
बहराइच जीव प्रभाग रेंज कतरनिया घाट अंतर्गत सुजौली बन रेंज के समीप गांव अयोध्या पुरवा में तेंदुए का आतंक करीब एक हफ्ते से अपनी चरम सीमा पर है जैसा की 6 दिन पूर्व रात में घर मैं घुसकर सो रही 13 वर्षीय बालिका साइना को घायल किया गया, परिजनों के अथक प्रयास से किसी प्रकार से तेंदुए के चंगुल से बचाया जा सका, जिससे पूरा गांव दहशत की माहौल में बदल गया। एक हफ्ता भी नहीं बीता , पांच दिवस उपरांत उपरोक्त गांव में ही तेंदुआ घर में घुसकर सो रही 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला रहमाना पर वार किया गया। फल स्वरुप गांव पहले से ही तेंदुआ के आतंक से भयभीत था जिससे किए गए शोर-गुल के दौरान उपरोक्त तेंदुआ अपने शिकार को घायल वस्था में छोड़कर भाग निकला। ताबड़तोड़ एक हफ्ते में दो-दो घटनाओं को अंजाम दिए जाने पर पूरा गांव आकोर्षित हो गया। वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग के दौरान गांव के बाहर पिंजरा मंगलवार की शाम को लगाया गया। फल स्वरुप रात में ही उपरोक्त तेंदुआ लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। जिससेगांव में अफरातफरी का माहौल बन गया ।
सूचना दिए जाने पर वन क्षेत्राधिकारी रोहित यादव व स्थानीय पुलिस थाना अध्यक्ष सुजौली हरीश सिंह मौके पर पहुंचकर भारी जनता को नियंत्रित करते हुए कार्रवाई के साथ उपरोक्त पिंजरे को बन रेंज कार्यालय ले जाया गया। मौके पर W W F के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन एवं प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक द्वारा बताया गया कि पिंजरे में कैद तेंदुआ का जिला प्रशासन की गठित डॉक्टरों के पैनल द्वारा तेंदुआ का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत जिले के अफसर के दिशा निर्देश पर तेंदुआ को छोड़ जाना तय किया जाएगा
उपरोक्त तेंदुआ के गिरफ्त में आने से क्षेत्र वासियों में काफी राहत महसूस हुई है