बहराइच पावन पर्व शारदीय नवरात्र के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं तथा विसर्जन स्थलों पर की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों व अन्य अधिकारियों के साथ की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
अपर जिलाधिकारी ने तहसील महसी अन्तर्गत बेड़नापुर, गौरियाघाट, मुकेरिया व चुरईपुरवा, मुख्य राजस्व अधिकारी ने तहसील नानपारा व मोतीपुर अन्तर्गत गायघाट, पतरहिया, ईंटहा पुल, मोहरबा नहर, गढ़ीघाट व बौण्डी तथा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने तहसील कैसरगंज अन्तर्गत कटीनाला, घाघराघाट, भग्गड़वा, भकला व गुलहरिया गाज़ीपुर का निरीक्षण कर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व बैरीकेटिंग इत्यादि का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि विसर्जन स्थलों पर डस्टबिन की भी व्यवस्था की जाय।