Trending

कप्तान के आदेशों को पलीता लगा कप्तान को गलत फीडिंग कर गुमराह कर रहे जिम्मेदार अधिनस्थ

मजाक बनी मासिक अपराध समीक्षा बैठक ना अवैध शराब पर लग रही रोक, ना रुक रहा जुआ, सट्टा और ना ही हो रहा पुलिस कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण

कप्तान के आदेशों को पलीता लगा कप्तान को गलत फीडिंग कर गुमराह कर रहे जिम्मेदार अधिनस्थ

ललितपुर (सम्भव सिंघई) जिलें में एक माह में अपराध बड़ा है कम हुआ है किस कारण से बड़ रहा है या कैसे कम हो रहा है इससे सम्बन्धित जानकारी जुटाने को पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध समीक्षा बैठक आहूत की गयी। सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस कर्मियों की पारिवारिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त मासिक अपराध समीक्षा बैठक में समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों, समस्त शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिन बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा की गयी उनमें जनपद में समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण व बिक्री, जुआ, सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की जानकारी तलब की गई। कप्तान ने किसी भी दशा में अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री ना होने के स्पष्ट निर्देश दिए। समस्त थानों को प्रतिदिन अपने कम्प्यूटर के डाटा को सिंक कराने हेतु निर्देशित किया गया।सीसीटीएनएस पोर्टल पर आने वाले चरित्र सत्यापन, सिटिजन चार्टर को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया है। सीसीटीएनएस रैकिंग में सुधार हेतु समस्त थानों के सभी अधिकारियों/कर्म0गणों को आनलाइन सर्टिफिकेट, प्राप्त करने व सभी फार्मों को भरने हेतु हेतु निर्देशित किया गया। डायल 112 से प्राप्त होने वाली सूचनाओं के सम्बन्ध में फीडबैक लेने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

अवैध कब्जे की घटना को गंभीरता से लें
किसी भी थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा जमीनों पर अवैध कब्जे की घटना को गंभीरता से लेने और त्वरित कार्रवाई के आदेश निर्गत किए साथ ही सभी थाना प्रभारी को भूमि विवाद के चिन्हित प्रकरणो मे राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से निस्तारित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

पीस कमेटी की बैठक कराने पर दिया जोर
आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र के धर्मगुरूओं/सभ्रांन्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक करने एव त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए। आगामी त्योहार मुहर्रम, सावन माह के दौरान जनपद में आयोजित होने वाले मेलों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था व समुचित पुलिस प्रबन्ध करने तथा फायर सर्विस के उपकरणों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

यातायात प्रभारी व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रभारियों को दिये निर्देश
सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित ऐप में शत प्रतिशत फीडिंग हेतु निर्देशित किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्युदर की रोकथाम हेतु यातायात जागरुकता के दौरान अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर शत प्रतिशत लोगों को हेल्मेट के प्रयोग के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये गये। सड़कों पर यातायात संकेतों चिन्हों को लगाने के लिये सम्बन्धित से वार्ता कर सड़कों पर यातायात संकेत चिन्हों को लगवाया जाये ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

प्रभावी जनसुनवाई कर निस्तारण के दिये निर्देश
शासन की मंशानुरूप जनसुनवाई पर विशेष ध्यान देते हुये समस्त पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में प्रभावी जनसुनवाई कर निस्तारण के निर्देश दिये गये। समस्त अधिकारियों / कर्मचारीगणो को जनता से मधुर एवं विनम्र व्यवहार रखते हुये ईमानदारी व निष्पक्षता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध की रोकथाम हेतु प्रभावी गश्त प्रणाली लागू करने हेतु निर्देशित किया गया। आईजीआरएस पोर्टल में लम्बित शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

लम्बित जांचों को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
आपरेशन कनविक्शन के अन्तर्गत चिन्हित अभियोगों की विवेचना समय से कराने एवं 10 दिवस के अन्दर विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित करने तथा प्रभावी पैरवी कर साक्ष्य की कार्यवाही 30 दिवस के अन्दर पूर्ण कराकर अपराधियों को सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया।

एण्टीरोमियो के तहत शोहदों के विरूद्ध अमल में लायें कार्यवाही
मिशन शक्ति के तहत जनपद के स्कूल / कालेज, कोचिंग सेन्टर, प्रमुख बाजार, धर्म स्थलों पर महिला सुरक्षा जागरुकता के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया गया। एण्टीरोमियो के तहत की जाने वाली कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी स्वयं समय समय पर जाकर स्कूल कॉलेज/कोचिंग संस्थानों आदि के बाहर घूम रहे शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही करायें। महिला सम्बन्धी अपराधों के संज्ञान में आते ही तत्काल वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए गये।

आमजन से संवाद कर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का करें प्रयास
ऑपरेशन दृष्टि अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में आमजन से संवाद कर मुख्य स्थानों, चौराहों, बाजारों आदि में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे अपराध नियंत्रण में सहयोग मिलेगा। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत शत प्रतिशत अपराधियों की फीडिंग हेतु निर्देशित किया गया।

पुरस्कार घोषित कर करे अपराधियों की गिरफ्तारी
जनपद में गैंगस्टर एक्ट, 14 (1) सम्पति जब्तीकरण की कार्यवाही, लूट, नकबजनी, वाहन चोरी आदि के पंजीकृत अभियोगों में कार्यवाही, वांछित, वारन्टी, टॉप टेन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध विस्फोटक पदार्थों, अवैध शस्त्रों की बरामदगी की समीक्षा की गयी तथा लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण कराया जाए तथा अभियोगो में वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये तथा निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र के अभ्यस्त अपराधियों/ हिस्ट्रीशीटर सत्यापन कर उनकी निगरानी हेतु लगातार सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये गये। लम्बित विवेचनाओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

घटना होते ही मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
किसी भी घटना के घटित होने पर घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुँचने हेतु निर्देशित किया गया। बीट आरक्षियों को अपने-अपने आवंटित बीट क्षेत्र में जाकर वांछित वारंटी/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का सत्यापन कराने हेतु समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। ‍ थाना प्रभारियों को गुमशुदा/अपहृत बालक/बालिकाओं की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। पासपोर्ट/ चरित्र सत्यापन का सिटीजन चार्टर के अनुसार समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। ई मालखाना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

समस्त अधिनस्थ रहे उपस्थित

अपराध समीक्षा बैठक के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी, वन विभाग, समस्त शाखा प्रभारी, प्रभारी जीआरपी, प्रभारी आरपीएफ, पीसी होमगार्डस, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button