करोड़ों खर्च के बाद भी करमैनी बेलौली बांध की हालत चिंताजनक Even after spending crores of rupees, the condition of Karmaini Belauli Dam is worrying
रेनकट और रैट्होल की भरमार
संवाददाता मेहदावल संतकबीर नगर: मानसूनी बारिश का आरंभ होते ही करमैनी बेलौली बांध की हालत गंभीर हो गई पिछले पांच वर्षों में इस बांध को मजबूत करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए परन्तु हालात में कोई सुधार नहीं हुआ बारिश शुरू होते ही रेनकट और रैट्होल से बांध जगह जगह बैठ गया हैमानसून शुरू होते ही पैसे के बंदर बांट का खेल शुरू हो जाता हैसरकार किसी की रही हो यह खेल पच्चीसों साल से अनवरत जारी है जहां सुबह की मुखिया आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं वहां सिंचाई विभाग में हर साल पूरे प्रदेश में हजारों करोड रूपए का खेल होता रहता है।सिर्फ करमैनी बेलौली बांध की बात करें तो पिछले 20 वर्षों में इस पर जितना पैसा खर्च हुआ है उतने पैसे में लोहे का बांध तैयार किया जा सकता थाइस बांध को देखने के बाद अदम गोंडवी साहब का यह शेर याद आता है तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है मगर यह फाइलें झूठी है यह दवा किताबी है।