क्ले मॉडलिंग आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर

बरोट-बंदराना स्कूल में क्ले मॉडलिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

कृष्ण प्रजापति कैथल हरियाणा

कैथल हरियाणा। स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशन में राज्य के सभी विद्यालयों में 12 सितम्बर से 20 सितम्बर 2024 तक कला उत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है।

इस उत्सव के चलते 18 सितम्बर 2024 को शहीद असिस्टेंट कमांडेंट विकास भारद्वाज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोट-बंदराना में क्ले मॉडलिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्रिंसिपल संजय कुमार की अगुवाई में फाईन आर्ट्स के अध्यापक ईश्वर सिंह ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। इस प्रतियोगिता में 9वीं से 12वीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

निर्णायक की भूमिका में आर्ट टीचर मोनिका और हिंदी टीचर कुसुम लता ने योगदान दिया और 11वीं कक्षा की छात्रा मनप्रीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 10वीं कक्षा की छात्रा ज्योति द्वितीय व 11वीं कक्षा की ही छात्रा ज्योति ने तृतीय स्थान पर रहीं। साथ ही इस आयोजन में प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, बलजीत सिंह भी शामिल रहे।

इस उत्सव को सभी बच्चों ने अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति से बड़े उत्साह के साथ मनाया।

Related Articles

Back to top button