कमरौली, अमेठी। शारदीय नवरात्रि के शुरुवात होते ही बड़े बड़े पंडाल सजना शुरू हो गए हैं। बड़े बड़े महानगरों के साथ साथ अब पंडाल गांव गांव में भी देखा जा सकता है। अमेठी जिले के विकासखंड जगदीशपुर अन्तर्गत ग्राम सभा ककरहिया गढ़ा में ग्रामीणों ने झाकी का भव्य आयोजन किया जिसे देखने आज पास के तमाम लोगो की भीड़ जमा हो गई। झाकी प्रभु श्री राम जन्म से लेकर सीता हरण एवं अन्य बाल कलाकारों ने अपनी वी कला का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रदीप यादव, पुजारी मजोज कार्यकर्त्ता विशाल यादव, रोहन यादव, विपिन यादव, बलराम, मंजीत यादव, अरुण यादव, प्रिंस स्टूडियो, विष्णु, गुल्लू, परमेश अमन सिंह आशीष आदि मौजूद रहे ।
संवाददाता शशि यादव