जामों, अमेठी। श्री गोस्वामी बाबा मलूगीर धाम जन सेवा ट्रस्ट ग्राम सभा संभई में नवरात्रि दुर्गा पूजा के उपलक्ष में आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सोभनाथ साहू व श्री जगन्नाथ मौर्य, श्री राजेश सिंह व ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। प्रथम दिवस रामलीला का मंचन, द्वितीय दिवस सामाजिक नाटक अय्याश जमीदार बेवफा औरत का मंचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे गौरीगंज सदर विधायक माननीय राकेश प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी ने पहुंचकर इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। उनके स्वागत में संभई ग्राम सभा प्रतिनिधि प्रधान श्री बेबी सिंह जी पूर्व प्रत्याशी विधानसभा 184 विजय पासी, श्री रीता सिंह, श्री संकेत यादव प्रधान पुत्र संभई, श्री सत्यभान सिंह, पूर्व बीडीसी राज कपूर सिंह, पूर्व प्रधान देवेंद्र कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता चांदमोली सिंह, रमेश सिंह, लल्लन सिंह, सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में ही गांव की बच्चियों को पुरस्कार देकर मनोबल भी बढ़ाया गया। ग्राम सभा की मेघावी छात्र हाई स्कूल इंटर मीडिएट की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को माननीय विधायक जी द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही चेक देकर सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया। साथ ही साथ बच्चों के अभिभावक तथा अध्यापक को भी सम्मानित किया गया। हाई स्कूल मे आसमा मौर्य 86.16 इंटरमीडिएट में चांदनी कनौजिया 96% लाकर गांव वालों खुशियों का ठिकाना नहीं रहा वही इस ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री जगन्नाथ मौर्य ने बताया बड़े धूमधाम से कार्यक्रम चला और ऐसे आगे चलता रहेगा ट्रस्ट के सचिव श्री राजेश सिंह की उपस्थिति यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Related Articles
कजरी महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन
September 18, 2024
अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
September 8, 2024
तथ्यहीन बयान देते हैं अखिलेश यादव: सूर्य प्रताप शाही
September 23, 2024