रिपोर्ट – रवि सिंह जनहित जागरण बखिरा/संत कबीर नगर॥ मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल केशवनाथ के निकपर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्याम मोहन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पाक्सो एक्ट के मामले मे वांछित अभियुक्त नाम उमेश उर्फ ध्रुवचन्द्र पुत्र लालजी निवासी कुसम्हा माफी थाना बखिरा को गौहनिया माफी नाला के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
वादी द्वारा दिनांक 19.10.2024 को थाना बखिरा पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म कारित करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।
बखिरा पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर उक्त अभियुक्त को गौहनिया माफी नाला के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । इस दौरान- उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह,हेड कांस्टेबल बाल गोविन्द,कांस्टेबल आशु यादव ।