आशीष बरनवाल। जनहित जागरण
देवरिया। जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया है कि सेवायोजन कार्यालय, जी०आई०टी०आई० कैम्पस में 30 जुलाई को पूर्वाह्न 10 बजे से निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित है।निजी क्षेत्र की कंपनी ड्रीमलाइन इण्टरप्राइजेज द्वारा प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जा चुका है जिनके द्वारा विभिन्न पदों पर कैम्पस चयन किया जायेगा।
रिक्त पदों हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल उत्तीर्ण तथा आई०टी०आई० पास एवं आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गयी है उपर्युक्त योग्यता एवं आयु वर्ग के इच्छुक पुरूष अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीकरण कर 30 जुलाई 2024 को 10:00 बजे अपने रेज्यूम (बायोडाटा) के साथ रोजगार मेला में भाग ले सकते है। चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतन लगभग रू0 8500-15500 के मध्य है। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु कोई मार्ग-व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी इस कार्यालय से सम्पर्क करें। रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। प्रतिभाग करने या चयन होने एवं उसके उपरान्त भी किसी प्रकार की धनराशि देय नहीं है।