विश्वामित्र मिश्र जनहित जागरण
देवरिया। अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय देवरिया बद्री विशाल पाण्डेय के अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में पारिवारिक वादों के अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु प्री-ट्रायल बैठक आहूत किया गया।
प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय देवरिया बद्री विशाल पाण्डेय के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर 2024 के सफलता हेतु प्री-ट्रायल बैठक में परिवार न्यायालयों में अधिक से अधिक संख्या में पारिवारिक वादों को चिंन्हित कर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। उनके द्वारा पारिवारिक वादों से संबंधित वादों पर चर्चा कर उसके निस्तारण हेतु बल दिया गया है जिससे पत्रावलियों को संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र के माध्यम से लगवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कर लाभ उठाया जा सकें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक वादों का निस्तारण पक्षकारों के साथ आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा।
इस बैठक में अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ज्ञान प्रकाश सिंह, अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय विकास कुमार उपस्थित रहे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया