बहराइच अक्टूबर। पी.एम. गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के इंप्लीमेंटेशन पर विचार-विमर्श करने के उद्देश्य से उप सचिव डीपीआईआईटी नई दिल्ली रमेश कुमार वर्मा के जपनद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास, वन, स्वास्थ्य, नगर विकास, लोक निर्माण, विद्युत, सिचाई, नियोजन, परिवहन, जिला पंचायत, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा, सूचना एवं प्रोद्योगिकी सहित अन्य विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान उप सचिव श्री वर्मा ने बताया कि पीएम गतिशक्ति योजना के तहत प्रदेश के 30 जनपदों में से आकांक्षात्मक जनपद बहराइच का भी चयन किया गया है। पी.एम. गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत पीएमजीएसडीएमपी पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से जिले में सड़क, पुल, नहरें, नादिया, स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वच्छ पेयजल के तहत प्रदान किये गये कनेक्शन सहित लगभग 20 प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होनें बताया कि भविष्य में जनपद के विकास के लिए यदि कोई कार्य योजना तैयार की जानी है तो इस पोर्टल के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हो सकती है कि जनपद के किस क्षेत्र में विकास की कार्ययोजना तैयार की जा सकती है। उप सचिव श्री वर्मा व उनकी टीम ने पीपीटी के माध्यम से पीएम गतिशक्ति जिला प्रबन्ध प्लान (पीएमजीएसडीएमपी) पोर्टल के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने उप सचिव श्री वर्मा को एक जनपद, एक उत्पाद के तहत निर्मित मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का चित्र भेंट किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजय कुमार, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बहराइच शैलेन्द्र कुमार, नोडल सरयू नहर खण्ड दिनेश कुमार, डीएसटीओ अर्चना सिंह, ईओ बहराइच प्रमिता सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई स्मृति शर्मा, अधि. अभि. लो.नि. प्रान्तीय खण्ड प्रदीप कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डाॅ वीरेन्द्र बहादुर, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार, ई डिस्ट्रीक्ट मैनेजर सुमित तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।