द्वितीय पुरातन साथी सम्मेलन होगा भव्य – राजीव मिश्रा
आशीष बरनवाल जनहित जागरण
भाटपार रानी,देवरिया। पुरातन साथी सम्मेलन की कोर कमेटी का बैठक सम्यक डिजिटल लाइब्रेरी के प्रबंधक उदय सिंह सम्यक के आवास पर हुआ l उक्त अवसर पर बैठक में पुरातन साथी सम्मेलन के कोर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे l आपको बता दे की पुरातन साथी सम्मेलन का प्रथम आयोजन विगत वर्ष 2023 में बहुत ही शानदार आगाज के साथ हुआ था इस सम्मेलन का मूल उद्देश्य उपनगर में स्थित मदन मोहन मालवीय शिक्षा संस्थान में शिक्षा ग्रहण किए हुए पुरातन मित्रों जो आज के परिवेश में भिन्न-भिन्न जगह पर अनेक अधिकारी डॉक्टर शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे हैं उनको इस मंच के माध्यम से जोड़ना है जिससे वह अपने पुराने मित्रों से मिलकर एक सुखद अनुभव प्राप्त कर सकें l इस सम्मेलन के माध्यम से अपने पुराने साथियों के साथ मिलने का सौभाग्य प्राप्त होता है उसकी अनुभूति की व्याख्या करना बहुत कठिन है l अपने प्रथम पुरातन साथी सम्मेलन में इसकी सफलता की गाथा लिखी जा चुकी है और दूसरे सम्मेलन में अधिक से अधिक मित्रों का समागम हो जिससे यह सम्मेलन सफल एवं अपनी पराकाष्ठा को प्राप्त कर सके l यह पुरातन साथी सम्मेलन अपने पुराने मित्रों से मिलने का एक शानदार मंच है जिसमें शामिल होकर पुराने सहपाठी अपने पुराने दिनों की यादों को एक दूसरे से साझा कर सकते हैं l उक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जहां एक तरफ इस शिक्षा संस्थान से छात्र शिक्षा प्राप्त कर अनेक ऊंचे पदों पर असिन है उनको तो आमंत्रित किया ही जाएगा साथ ही साथ ऐसे भी कुछ छात्र हैं जो व्यक्तिगत अभाव के कारण बड़े पदों पर आसीन न होकर खेती खलिहान से जुड़कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनको भी आमंत्रित किया जाएगाl
उक्त बैठक में राजीव कुमार मिश्रा राकेश कुशवाहा अजय मिश्रा आदित्य सिंह मोनू पीके गुप्ता रामजी यादव उर्फ भूलन यादव कौशलेंद्र पांडे प्रसेनजीत पांडे अल्केश पांडे विपुल कुमार तिवारी पवन कुमार गुप्ता अभिनव सिंह चंदन सौरभ कुशवाहा मंजर अंसारी मोहम्मद अली नियाज सहित सभी कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे l