Trending

बलहा के सर्रा मुंदरी गौशाला में पशुओं को मिल रहा हरा चारा व चोकर

बहराइच विकास खण्ड बलहा के सर्रामुंदरी में बने गोशाला में 280 गोवंशीय पशुओं को आश्रय मिला हुआ है। पहले ये सभी पशु सड़कों खेतों पर बेसहारा घूमते थे। इनके पेट भरने का भी कोई मुकम्मल इंतजाम नहीं था। खेतों से भगाए जाने पर सड़कों पर आ जाते थे। किसी ने कुछ डाल दिया तो खा लिया। वरना अक्सर कूड़े के ढेर में चारा तलाशते रहते लेकिन गोशाला में पहुंच जाने के बाद इन पशुओं को भूसा के साथ ही चोकर हरा चारा और कभी कभी गुड़ खाने को मिलता है। साथ ही हर हफ्ते पशु चिकित्सक गोशाला का दौरा करके इन पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं।


विकास खण्ड बलहा के ग्राम पंचायत सर्रा मुंदरी गोशाला में 280 गोवंशीय पशु है। जिसमें गायों के साथ ही बछड़े और बछिया भी शामिल हैं। इन पशुओं के लिए हरे चारे से लेकर पानी, गुड, चोकर की पंचायतनिधि की ओर से की जाती है। समय-समय पर पशु चिकित्सक वहां पहुंचकर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी करते हैं। अगर कोई गाय बीमार हो जाती है तो उसका उपचार किया जाता है। बारिश तथा धूप से बचाव के लिए टिनशेड तथा रात में रोशनी के लिए बिजली की व्यवस्था है।

Related Articles

Back to top button