Trending

बलहा में पांच नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का शुभारंभ, गरीबों को खाद्यान्न लेने में होगी सहूलियत

बलहा में पांच नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का शुभारंभ, गरीबों को खाद्यान्न लेने में होगी सहूलियत

बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश एवं मुख्य विकास अधिकारी के कुशल नेतृत्व में विकास खंड बलहा की पांच ग्राम पंचायत नानपारा देहाती, मझौवा भुलौरा, नौसर गुमटिहा, लक्ष्मणपुर मटेही और भवनिया पुर बनघुसरी में भव्य अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य कराया गया है। उक्त सभी भवनों का उद्घाटन विधायक बलहा सरोज सोनकर और नानपारा विधायक राम निवास वर्मा द्वारा किया गया है। इन सभी अन्नपुर्णा भवनो के माध्यम से सरकार अपने नागरिकों को गेहूं, चावल, और अन्य खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।
बलहा खण्डविकास ने बताया राशन के साथ यहां से आय जाति जन्म निवास प्रमाण-पत्र आधार पेंशन व अन्य सेवाएं मिलेंगी। विभिन्न प्रकार के बिल जमा किए जा सकेंगे। सभी अन्नपूर्णा भवनो को संबंधित ग्राम पंचायत के कोटेदारों को हस्तगत कर दिया गया है। ग्राम पंचायत नानपारा देहाती में बने भव्य अन्नपूर्णा भवन को सरोज बैग, मझौवा भुलौरा में प्रती श्रीवास्तव, नौसर गुमटिहा में तालुकदार, लक्ष्मणपुर मटेही में मोमिन और भवनिया पुर बनघुसरी में संतराम कोटेदारो को सौंपा गया है। प्रत्येक अन्नपूर्णा भवनों में दो मॉडल शॉप का निर्माण कराया गया है, जिसमें प्रथम दुकान सार्वजनिक खाद्य वितरण केंद्र हेतु तथा दूसरी मॉडल शॉप को सीएचसी के लिए आवंटन की गई है। उक्त सभी केंद्रों के निर्माण में शासन द्वारा निर्गत सभी मानकों का विशेष ध्यान दिया गया है। सभी केंद्रों का निर्माण श्रम एवं रोजगार मनरेगा द्वारा कराया गया है।

Related Articles

Back to top button