Trending

बलहा में हर परिवार की बनेंगी फैमिली आईडी कार्ड -जानिए इनके लाभ

बलहा में हर परिवार की बनेंगी फैमिली आईडी कार्ड -जानिए इनके लाभ

जिले के 14 ब्लाकों में सबसे अधिक तेजी मे ब्लॉक बलहा में हो रहा है, 1493 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 1287 स्वीकृत हुए हैं। यह दर्शाता है कि कुल प्राप्त आवेदन का एक बड़ा हिस्सा स्वीकृत हुआ है, जो अच्छी प्रगति को दर्शाता है। इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि विकास खण्ड बलहा ने जिले में सबसे अधिक स्वीकृत आवेदन प्राप्त किए हैं और इस खण्ड में सबसे तेजी से कार्य चल रहे हैं। यह संकेत करता है कि बलहा क्षेत्र में विकास की गति तेज है और कार्य प्रभावी ढंग से किए जा

बहराइच विकास खण्ड बलहा में हर परिवार का बनेगा फैमिली आईडी बीडीओ संदीप कुमार ने ग्रामीणों के लिए आम जनता से एक अपील सभी लोग अपना स्वयं आकर ग्राम पंचायत के पंचायत सहायकों से फैमिली आईडी बनवा ले जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं उन्हें राजकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए फैमिली आईडी का स्वतः बनवा ले
सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचाने में आसानी रहेगी। लोगों को आय, जाति, मूल निवास सहित कई प्रमाण पत्र बनाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। परिवार के सभी सदस्यों को अलग-अलग आईडी दिखाने की बजाये फैमिली आईडी ही पहचान के लिए पर्याप्त होगी। राशन कार्ड की तर्ज पर ही फैमिली आईडी पर परिवार के सभी सदस्यों का पूरा ब्यौरा होगा। वहीं, जिन परिवारों को राशन कार्ड जारी किए जा चुके हैं, उनके लिए राशन कार्ड नंबर ही उनकी फैमिली आईडी के रूप में काम करेगा। राशन कार्ड धारकों को फैमिली आईडी बनाने की आवश्यक्ता नहीं है।
रहे

Related Articles

Back to top button