बेटी बचाओ अभियान ने लाडली वृक्षारोपण के तहत सैक्टर 21 बी में पाँधे लगाये।
फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान ने आज सैक्टर 21 बी में लाडली वृक्षारोपण के तहत राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद की अध्यक्षता में पौधे लगाये। कार्यक्रम का आयोजन सदस्य सुशील अरोड़ा ने किया।
पौधे रेजिडेन्टस वैलफेयर के सहयोग से लगाये गए।संस्थापक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि हमारी संस्था पिछले कई वर्षों से लाडली वृक्षारोपण के तहत बेटियों के नाम से पौधे लगा रही है उसी कड़ी में आज सैक्टर 21 बी में पौघे लगाये गए।
उन्होंने कहा कि धरती पर पेड़ों को काट-काटकर पर्यावरण का संतुलन बिगाड़ दिया गया है और हमारी संस्था ने ठाना है कि इस संतुलन को बनाये रखने के लिये शहर में जगह-जगह पौधे लगायेंगे और उन पौधों की देख-भाल का जिम्मा वहीं के स्थनीय लोंगो को देंगे ताकि हमारे द्वारा लगाये गये पेड़ पौधे वृक्ष का रूप धारण कर सकें। उन्होनें कहा कि पेड़-पौधों को लगाने के बाद उन्हें बच्चों की तरह देखभाल करके पालना पड़ता है और यही हमारी संस्था का उदेश्य है कि पौधें लगाने के बाद अगले वर्ष उन पौधों का जन्मदिन मनाते हैं।सुशील अरोड़ा ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिये और उसकी देखभाल करनी चाहिये तभी हम इस धरती को हरा-भरा कर सकते हैं, संतोष सतीजा जी ने कहा कि पेड़-पौधों के बिना मनुष्य के स्वास्थ्य जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती, सुरेश मेडम ने कहा कि पेड़-पौधों को लगाने के साथ-साथ उनको सींचना सबसे ज्यादा अहम है और चौपड़ा मेडम ने कहा कि वह लोग इन पौघों की पूरी तरह देखभाल करेंगे।
इस मौके पर सुनील गुलाटी, सुशील अरोड़ा, संतोष सतीजा, मधू नागपाल, रजत लाम्बा, विजय कुमार, हरीश चन्द्र आज़ाद, नेहरा, चौपड़ा मेडम, महिपाल खत्री, आई डी शर्माव सुरेश मेडम उपस्थित रहे।