मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भण्डाफोड़, चोरी की 5 मोटरसाइकिलों के साथ 5 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार*

जगदीशपुर अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री अतुल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 15 अप्रैल को श्री धीरेन्द्र कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक थाना जगदीशपुर मय हमराह व उ0नि0 अनूप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम अमेठी मय हमराह तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान क्षेत्र में मौजूद थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग नया बाईपास ग्राम सिधियावां के पास चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ खड़े हैं । उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर द्वारा क्षेत्र में मौजूद जगदीशपुर थाने की 02 अन्य पुलिस टीम को मौके पर पहुंचने के लिये बताया गया । प्रभारी निरीक्षक मय हमराही द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर 05 संदिग्ध व्यक्तियों को घेर कर पकड़ लिया गया । नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम गोविन्द पुत्र संतराम नि0 मोहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष, दूसरे ने विपिन पुत्र नकछेद नि0 मोहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष व तीसरे ने आनन्द कुमार पुत्र अमर नि0 मोहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष, चौथे ने आदित्य कुमार पुत्र छब्बा नि0 मोहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष व पांचवे ने दीप कुमार पुत्र स्व0 मोहन नि0 मोहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष बताया । अभियुक्त आदित्य की तलाशी से कब्जे से 01 तमंचा 01 कारतूस 315 बोर व अभियुक्त दीप कुमार की तलाशी से कब्जे से 01 तमंचा 01 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मिलकर थाना क्षेत्र जगदीशपुर, कमरौली व आस-पास के थानो व जिलो में एक साथ जाकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं । चोरी की मोटरसाइकिल की पहचान छुपाने व पकड़े जाने से बचने के लिये हम लोग मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदलकर नकली नंबर प्लेट लगा देते हैं या खरोच देते हैं । मोटरसाइकिल को एक जगह इक्ट्ठा करके बेच देते हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर नया बाईपास के किनारे बाउंड्री की आड़ में छिपाकर रखी गयी चोरी की 05 मोटरसाइकिल बरामद की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद मोटरसाइकिल में से 1.राइडर संख्या यूपी 41 आर 9038 को दिनांक 23 अक्टूबर को थानाक्षेत्र जगदीशपुर के कस्बा निहालगढ़ से एक बरामदे से, 2.मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे यूपी 44 एएच 7428 को दिनांक 24 जनवरी को थानाक्षेत्र जगदीशपुर के पालपुर में एक घर के सामने से, 3 टीवीएस अपाचे बिना नंबर प्लेट को वर्ष 2024 में थानाक्षेत्र कमरौली के लपकटना से चोरी करना बताया तथा मोटरसाइकिल 4.होण्डा यूपी 32 ईसी 9227 व 5.हीरो स्प्लेण्डर प्लस बिना नंबर प्लेट को कुछ समय पूर्व चोरी किया था जिसका स्थान व समय याद नहीं है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

संवाददाता सुनील कुमार

Related Articles

Back to top button