Trending

रामपुर पुलिस ने वाहन चलको को यातायात नियम का पढ़ाया पाठ काली फिल्म और हूटर उतरवाए ।

रामपुर पुलिस ने वाहन चलको को अपने अंदाज में सिखाया यातायात नियम का पाठ। वाहनों पे अवैध रूप से लगी काली फिल्म और हूटर उतरवाए ।

जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर आशुतोष मिश्रा जौनपुर

रामपुर थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर थानाध्यक्ष रामपुर श्री प्रकाश शुक्ला मय फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों को ताक पर रख कर चलने वाले वाहन चालकों मे भय का माहौल बना दिए ।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रामपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 30 छोटे बड़े वाहनों का चालान काटा।

इस दौरान 20 वाहनों से काली फिल्म और आठ वाहनों से हूटर उतरवाए गए। पुलिस की कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

थानाध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला ने बताया कि बरसठी तिराहा मेन रोड रामपुर पर गोपालापुर रोड जमालापुर बजार भदोही की सीमा समेत कई स्थानों पर चेकिंग लगाई गई थी।

चेकिंग अभियान में चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, हीरामनी दुबे उप निरीक्षक मायाशंकर दुबे कांस्टेबल सोनू यादव , कमलेश कुमार जितेंद्र यादव शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button