शिक्षा का अधिकार हमारा अधिकार है, हर गरीब बच्चे को मुफ्त शिक्षा दिलाना हमारा संकल्प

लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कुंवर उतेंदु प्रताप (आशू चौधरी) संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) 2009 के तहत हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले और जो गरीब बच्चें हैं उन्हें भी अच्छी शिक्षा दी जाए जिसका सारा खर्चा सरकार उठाए। लेकिन उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में जिलाधिकारी और BSA को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया कि आपके जिले में कुल कितने बच्चे इस अधिनियम के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनकी और उनके माता पिता की सूची बना कर दी जाए। इस अधिनियम के विषय में ज्यादा लोगों को जानकारी न होने कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते। इसका लाभ सिर्फ कुछ चुने लोग ही उठाते है। श्री चौधरी का कहना कि शिक्षा का अधिकार हमारा अधिकार है और हम सभी युवा साथी मिलकर आवाज बुलंद करे और निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों का एडमिशन कराएं।

Related Articles

Back to top button