Trending

शिवपुर में मनरेगा में जमकर हो रहा घोटाला,जिम्मेदारों के सह पर हो रहा फर्जी भुगतान

बहराइच के विकास खण्ड शिवपुर में नौकरशाह विकास कार्य पर नासूर बनकर दीमक की तरह खोखला करने में लगे हुए हैं। व्यापक रूप से फैले भष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कहीं ना कहीं प्रशासन तंत्र नाकाम साबित हो रहा है और आज विकास खण्ड शिवपुर के कई ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो की उल्टी गंगा बह रही। मनरेगा योजना के कार्यों में फर्जी मास्टर रोल
भरकर शासकीय राशि गबन कर रहे हैं।

विकासखण्ड शिवपुर में मनरेगा तहत जमकर धांधली बाजी हो रही है जिन हाथों में ग्राम पंचायत के खजाने की चाबी वही जिम्मेदार अधिकारी अपने निजी स्वार्थ व लाभ अर्जित करने के चक्कर में भारी पैमाने पर मनरेगा कार्यों में फर्जी हाजिरी मास्टर रोल में भरकर शासकीय राशि का बंदरबांट किया जा रहा है
मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार के नए नए अध्याय लिखे गए मठाधीश अधिकारी कुंभकरणी नींद पर सो रहे हैं ग्राम पंचायत में होने वाले मनरेगा योजना के तहत निर्माण कार्यो में जमकर अनियमितताएं कर भ्रष्टाचार परोसा जा रहा है नियम कायदों को दरकिनार कर मास्टर रोल में अपने चहेते व्यक्तियों की फर्जी हाजिरी जॉब कार्ड के सहारे भरकर कई लाखों रुपए गबन किए जा रहे है ।

विकास खण्ड शिवपुर के दर्जनों गांव बड़े पैमाने पर मास्टर रोल की हाजरी लगाई जा रही है ये हाजरी सुबह नही प्रतिदिन शाम ढलने पर ही लगाया जाता है ताकि उच्चाधिकारियों की नजर न पड़े जनहित जागरण टीम ने डीसी मनरेगा से जानकारी लिया तो डीसी मनरेगा ने नोटिस का हवाला देकर लीपापोती कर दिया इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं जिम्मेदारों की लापरवाही दिख रही है

Related Articles

Back to top button